मनी लॉन्ड्रिंग क्या है | money laundering in hindi

KineMaster

मनी लॉन्ड्रिंग क्या है | money laundering in hindi

मनी लांड्रिंग केस

दुनिया में ऐसे बहुत ही कम लोग हैं, जिन्होंने अवैध रूप से कमाई नहीं की हुई है, क्योंकि वर्तमान समय में ईमानदारी से बहुत ही कम कमाई की जाती है और वहीं अवैध रूप से की गई कमाई से लोग बहुत अधिक ऊंचाई तक पहुंच जाते हैं, और अमीरी के मामले सबसे आगे हो जाते है | इसीलिये अवैध रूप से की गई कमाई को वैध बनाने के लिए मनी लांड्रिंग शब्द का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि अवैध रूप से की गई कमाई का कोई भी लेखा जोखा सरकार के पास नहीं होता है और जिससे भारत को आर्थिक रूप से बहुत अधिक हानि का सामना करना पड़ता है |

इसके साथ ही केंद्र सरकार इसपर रोक लगाने के लिए कई नियम जारी किये है | इसलिए यदि आप भी मनी लॉन्ड्रिंग के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको मनी लॉन्ड्रिंग क्या होता है , PMLA अधिनियम, फुल फॉर्म क्या है? इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |

मनी लॉन्ड्रिंग क्या है | money laundering in hindi

‘मनी लॉन्ड्रिंग’ शब्द की उत्पत्ति सबसे पहले संयुक्त राज्य अमेरिका में हुई है क्योंकि अमेरिका में माफिया अन्य लोगों से जबरन वसूली करने का काम करते हैं और साथ ही में अवैध तरीके से जुआ, स्मगलिंग करके बहुत अधिक धन की कमाई कर लेते थे और इसके बाद उस धन को वैध तरीके से सरकार के सामने पेश कर देते थे | इस प्रक्रिया को करने के लिए उस स्थान पर अमेरिका के माफिया मनी लॉन्ड्रिंग शब्द का इस्तेमाल करते थे | इसलिए मनी लॉन्ड्रिंग शब्द का इस्तेमाल अवैध तरीके से कमाए गए काले धन को वैध तरीके से कमाई गए धन को दिखाने के लिए किया जाता है | मनी लॉन्ड्रिंग एक ऐसा शब्द है, जिसका इस्तेमाल अवैध रूप से प्राप्त धनराशि को छुपाने के लिए होता है । मनी लॉन्ड्रिंग का इस्तेमाल करते हुए अवैध रूप से कमाए गए धन को ऐसे कामो में लगाया जाता है, जिसके बारे में मुख्य रूप से जांच करने वाली एजेंसियां भी छानबीन नहीं कर पाती है, इसलिए धन की हेरा फेरी करने वाले व्यक्ति को “लाउन्डरर” (The launderer) कहा जाता है |

PMLA अधिनियम का फुल फॉर्म क्या होता है

PMLA अधिनियम का फुल फॉर्म “Prevention of Money Laundering” होता है, इसका उच्चारण ‘प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्डरिंग’ होता है | इसका हिंदी में अर्थ “धनशोधन की रोकथाम” होता है यानि की काले धन को वैध बनाने वालो के लिए कानून बनाया गया है | इस अधिनियम के तहत मनी लॉन्डरिंग करने वालों पर कानूनी शिकंजा कैशा जा सके |

भारत में मनी-लॉन्ड्रिंग (MONEY LAUNDERING IN INDIA)

BEAT MARK

अभी तक मनी लॉन्ड्रिंग शब्द का इस्तेमाल केवल अमेरिका में ही किया जा रहा है, क्योंकि वहां पर खुले आम अवैध रूप से काले धन की कमाई की जाती रही है इसलिए अमेरिका में यह शब्द बहुत अधिक प्रचलित था लेकिन वहीं भारत में भी अवैध रूप से कमाए गए काले धन को वैध बनाने का कार्य चोरी- छुपे किया जा रहा है लेकिन,1990 के दशक में “मनी लॉन्ड्रिंग” को हवाला लेन-देन शब्द के रूप में जाना जाता है, वहीं अब वर्तमान समय में भारत में कई बड़े नेताओं के नाम हवाला लेन-देन में शामिल हो चुके है, जिससे मनी लॉन्ड्रिंग शब्द भारत में भी प्रचलित हो गया और इसमें कई लोगों के नाम भी समाने आये है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *